Teen baan ke dhari lyrics – तीन बाण धारी के भजन

Teen baan ke dhari lyrics - तीन बाण धारी के भजन

Teen baan ke dhari lyrics – तीन बाण धारी के भजन

|| तीन बाण धारी के भजन ||

अंधेरो की नगरी से कैसे मैं पार जाऊं।
श्याम अब लेने आजा हौसला हार ना जाऊं॥

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे,
हारे के सहारे, मेरी हार हराओ ना॥

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नजर ना आवे।
तुम बिन कौन मेरा जो मेरी बांह पकड़ ले जावे॥

भटक रहा राहों में बाबा,
भटक रहा राहों में, बाबा पार लगाओ ना॥

तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा, अब जल्दी आओ ना॥

किसको रिश्ते गिनवाऊँ किसे जात बताऊँ मैं।
क्या क्या जख्म दिए जग ने किसे घात दिखाऊं मैं॥

बिन कुछ पूछे श्याम हमारा,
कष्ट मिटाओ ना।

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

अंजानी नगरी में सब अंजाने लगते है।
हम तो तेरी याद में रो रो रातें जगते हैं॥

बहता इन आँखों से बाबा,
नीर थमाओ ना।

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना॥

कृष्ण को जिसने दान दिया,
उस दानी के आगे।

हमने सुना तेरी नाम लिए से संकट सब भागे॥
भक्तों की विपदा को बाबा आग लगाओ ना।

तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा, अब जल्दी आओ ना॥

तीन बाण के धारी, तीनो बाण चलाओ ना।
मुश्किल में है दास तेरा, अब जल्दी आओ ना॥

Teen baan ke dhari lyrics – तीन बाण धारी के भजन

खाटू श्याम जी के भजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *