Shiv shankar bhole bhale lyrics – शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार
|| भगवान शिव भजन ||
शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार
करता हर दम भोला भक्तों का बेडा पार
शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार
करता हर दम भोला भक्तों का बेडा पार
रूप गजब तेरी शान निराली
हाथ में बाबा तेरे भांग की प्याली
दर्शन देदो मुझको तूम आकर तो इक बार
करता हर दम भोला भगतो का बेडा पार
जब जब भक्तों पे भीड़ पकड़ी है
छोड़ समाधि तूने पीड़ हरी है
राह तकू मैं बाबा तेरी बारम बार
करता हर दम भोला भक्तों का बेडा पार
भक्ति न जानू बाबा जानू न पूजा
इतना ही जानू तुम बिन कोई न दूजा
भक्तों की है विनती बाबा से बारम बार
करता हर दम भोला भगतो का बेडा पार
शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार
करता हर दम भोला भक्तों का बेडा पार
Shiv shankar bhole bhale lyrics – शंकर भोले भाले तेरी महिमा है अपार