Main bairagan hoongi lyrics – मैं बैरागन हूंगी

Main bairagan hoongi lyrics - मैं बैरागन हूंगी

Main bairagan hoongi lyrics – मैं बैरागन हूंगी

मैं बैरागन हूँगी
मैं बैरागन हूँगी

बाला मैं बैरागन हूँगी
बाला मैं बैरागन हूँगी

जिन भेषा मेरो साहब रीझे
सोही भेष धरूंगी
बाला मैं बैरागन हूँगी

कहो तो कुसुमल साड़ी रंगावा
कहो तो भगवा भेष
कहो तो मोतियन मांग भरावा

कहो तो छिटकवा केश
बाला मैं बैरागन हूंगी

प्राण हमारा वह बसत है
यहाँ तो खाली खोड़

मात पिता परिवार सहुँ है
कही के दिन का तोड़

बाला मैं बैरागन हूँगी
बाला मैं बैरागन हूँगी

जिन भेषा मेरो साहब रीझे
सही भेष धरूंगी

बाला मैं बैरागन हूँगी
बाला मैं बैरागन हूँगी

जिन भेषां म्हारो साहिब रीझे सोही भेष धरूंगी |
सील संतोष धरूं घट भीतर समता पकड़ रहूंगी |
जाको नाम निरंजन कहिये ताको ध्यान धरूंगी |

गुरुके ग्यान रंगु तन कपड़ा मन मुद्रा पैरूंगी
प्रेम पीतसूं हरिगुण गाऊं चरणन लपट रहूंगी

या तन की करूँ कीगरी रसना नाम कहूँगी |
मीरा के प्रभु गिरधर नागर साधां संग रहूंगी |

Main bairagan hoongi lyrics – मैं बैरागन हूंगी

ओ कान्हा अब तो मुरली की लिरिक्स

श्री बाके बिहारी नन्दलाल मेरो है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *